Famous singer Lata Mangeshkar has recently been admitted to Breach Candy Hospital in Mumbai due to lung infection. Although pneumonia is a common disease, it can take serious forms if not treated properly. The same has happened in the case of Lata Mangeshkar.
मशहूर गायिका लता मंगेशकर को फेफड़ों में इंफेक्शन के कारण हाल ही में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निमोनिया वैसे तो एक आम बीमारी है, लेकिन अगर इसका सही ढंग से इलाज न किया जाए तो गंभीर रूप ले सकती है। लता मंगेशकर के केस में भी यही हुआ है।
#Latamangeshwar #pneumonia #pneumoniatreatment